केंद्र सरकार की योजनाओं के अलावा राज्य सरकारों के द्वारा भी योजनाएं शुरू की हुई है और लाडली बहना योजना एक राज्य स्तरीय योजना है इस योजना का लाभ केवल और केवल मध्य प्रदेश राज्य के अंतर्गत ऐसी महिलाओं को प्रदान किया जाता है जिन्होंने लाडली बहना योजना के लिए आवेदन किया हुआ है और जिनका नाम लाभार्थी सूची में शामिल है। अब तक इस योजना के तहत कुल 20 किस्तें प्रदान की जा चुकी है।
वही किस्तों को प्रदान करने का सिलसिला लगातार चालू है। जैसे ही नया महीना आता है उसमें लाभार्थी महिलाओं के बैंक खाते में अगली किस्त भेज दी जाती है जनवरी के महीने में भी 12 जनवरी 2025 को शाजापुर के कालापीपल स्थान से राज्य के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा लाडली बहना योजना की 20वीं किस्त जारी की गई थी।
Ladli Behna Yojana 21th Installment
लाडली बहना योजना का इंतजार बहुत ही जल्द समाप्त होने वाला है क्योंकि जल्द ही जिन भी महिलाओं का नाम लाडली बहना योजना की लाभार्थी सूची में शामिल है उन्हें 21वीं किस्त की राशि प्रदान की जाएगी वही किस्त आने की पूरी संभावना 10 फरवरी के आसपास की है। हालांकि अभी किस्त को लेकर आधिकारिक जानकारी जारी नहीं की गई है। लेकिन अधिकतम बार क़िस्त 10 तारीख के आसपास ही जारी की गई है।
किस्त जारी करने से पहले सभी नागरिकों के लिए ऑफिशियल रूप से घोषणा जरूर की जाएगी और एक बार घोषणा हो जाने के बाद में सारी जानकारी क्लियर हो जाएगी कि आखिर में किस्त कहां से और कब जारी की जाएगी। अनेक बार किस्त त्योहार और स्पेशल मौके को देखते हुए समय से पहले भी जारी की गई है ऐसे में अगर स्पेशल मौका या कोई त्यौहार आता है तो उसके चलते भी समय से पहले क़िस्त जारी की जा सकती है।
लाड़ली बहना योजना की जानकारी
- लाडली बहना योजना की शुरुआत मध्य प्रदेश राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान जी के द्वारा वर्ष 2023 में की गई थी लेकिन वर्तमान समय में इस योजना का लाभ वर्तमान समय के मुख्यमंत्री मोहन यादव जी के द्वारा प्रदान किया जा रहा है।
- इस योजना का लाभ केवल और केवल 21 वर्ष से लेकर 60 वर्ष तक की आयु वाली विवाहित महिलाओं को ही प्रदान किया जाता है।
- पहले इस योजना के तहत केवल ₹1000 की राशि प्रदान की जाती थी लेकिन बाद में ₹250 की और बढ़ोतरी करके कुल राशि 1250 रुपए तय की गई और वर्तमान समय में यही राशि प्रदान की जा रही है।
- 1 वर्ष के अंतर्गत इस योजना के तहत कुल ₹15000 की राशि महिलाओं को मिलती है।
इन महिलाओं को प्रदान की जाएगी 21वीं किस्त की राशि
राज्य सरकार ने इस योजना का लाभ प्रदान करने के लिए पात्रता के नियम बनाए हुए हैं और जो महिलाएं पात्रता के नियम के अनुसार पात्र है और आवेदन की प्रक्रिया पूरी की हुई है तथा लाभार्थी सूची में नाम शामिल है केवल ऐसी महिलाओं को ही 21वीं किस्त की राशि प्रदान की जाएगी। वही जो महिलाएं इस योजना के लिए अपात्र घोषित कर दी गई है तथा जिनके नाम लाभार्थी सूची से हटा दिए गए है उन्हें इस योजना की 21वीं किस्त की राशि प्रदान नहीं की जाएगी।
ऐसे में पात्रता की जानकारी को जानकर उसके अनुसार अपनी पात्रता एक बार जरूर चेक कर लें और लाभार्थी सूची में भी नाम चेक कर लें इससे पता चल जाएगा कि आखिर में आपको 21वीं किस्त की राशि प्रदान की जाएगी या नहीं। वही पात्र होने पर और लाभार्थी सूची में नाम शामिल होने पर हर बार की तरह इस बार भी 1250 रुपए की राशि प्रदान की जाएगी।
लाडली बहना योजना की 21वीं क़िस्त कैसे चेक करें?
- क़िस्त चेक करने की प्रक्रिया में सबसे पहले मध्य प्रदेश राज्य सरकार द्वारा संचालित इस योजना का ऑफिसियल पोर्टल ओपन करें।
- अब आवेदन एवं भुगतान की स्थिति वाला विकल्प नजर आएगा तो इस विकल्प पर क्लिक कर देना है।
- अब रजिस्ट्रेशन नंबर और समग्र आईडी की जानकारी पूछी जाएगी तो यह जानकारी दर्ज कर देनी है।
- इतना करके कैप्चा कोड को सही से दर्ज कर देना है और ओटीपी भेजे वाले ऑप्शन पर क्लिक करके ओटीपी को दर्ज करके खोजें वाले ऑप्शन पर क्लिक कर देना है।
- इसके बाद 21वीं किस्त से संबंधित जानकारी देखने को मिल जाएगी।